आलिया भट्ट और गौतम गुलाटी ने पकाया खाना, लेकिन किसके लिए?

बॉलीवुड कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान की किचन में आकर एक्टर अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और गौतम गुलाटी ने खाना पकाया.

Advertisement
Alia Bhatt and Gautam Gulati Alia Bhatt and Gautam Gulati

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बॉलीवुड कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान की किचन में आकर एक्टर अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और गौतम गुलाटी ने खाना पकाया. असल में फराह जल्द टेलिकास्ट होने वाले टीवी शो 'फराह की दावत' में नजर आएंगी. इस शो में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने सितारे अपने पसंदीदा पकवान पकाएंगे.

शुरुआत के एपिसोड्स में अभिषेक बच्चन और उनके साथ टीवी एक्ट्रेस सरगुन मिलकर 'दही चिकन' बनाते नजर आएंगे. इसके अलावा 'बिग बॉस-8' के विजेता गौतम गुलाटी, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ मिलकर 'स्पैनिश ऑमलेट' तैयार करेंगे. 22 फरवरी 2015 से ऑन एयर होने जा रहे इस शो में कई जानीमानी हस्तियां तरह-तरह के जायके पेश करेंगी. फराह खान जज की भूमिका में होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement