एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों परिवार संग समय बिता रही हैं. हाल ही में आलिया की बहन शाहीन ने आलिया भट्ट संग क्यूट सी कुछ फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटो पर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने स्वीट सा कमेंट किया है.
आलिया की फोटो पर रिद्धिमा का कमेंट
रिद्धिमा ने फोटो पर कमेंट किया- बहुत-बहुत क्यूट शाहीन और आलिया. इसी के साथ आलिया ने हार्ट इमोजी भी बनाए हैं. बता दें कि आलिया भट्ट और रिद्धिमा कपूर स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. रिद्धिमा अक्सर आलिया भट्ट संग तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
कुछ समय पहले आलिया जे. के रॉलिंग के मशहूर उपन्यास हैरी पॉटर को पढ़ती हुईं नजर आईं. आलिया ने पोस्ट में बताया कि उन्हें कभी बचपन में हैरी पॉटर को पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन पिछले दो महीनों में उन्होंने इस उपन्यास को पढ़ा है और उन्हें ये काफी पसंद आया है. रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी रिएक्ट कर उन्हें बधाई दी थी.
लॉकडाउन: स्टेज पर परफॉर्म करना मिस कर रही हैं कृति सेनन, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
दीपिका चिखलिया ने शेयर की बेटियों की तस्वीर, कहा- किसी दौलत ने इतनी खुशी नहीं दी
मालूम हो कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. आलिया भट्ट को अक्सर रणबीर के परिवार के साथ देखा जाता रहा है. ऋषि कपूर के निधन के समय भी आलिया ने रणबीर के परिवार को सपोर्ट किया था. उन्हें संभाला था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस सुपरनैचुरल फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.
aajtak.in