जिस शख्स की वजह से आज हमारे पास फोन है

दुनिया में टेलीफोन के आविष्कार का क्रेडिट अलेक्जेंडर ग्राहम बेल को जाता है. वे साल 1922 में 2 मई के रोज ही दुनिया को अलविदा कह गए थे.

Advertisement
Alexander Graham Bell Alexander Graham Bell

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

वैसे तो मनुष्य ने अपने विकास और सहूलियत के क्रम में कई चीजों का आविष्कार किया, लेकिन इस क्रम में टेलीफोन को हमेशा ही वरीयता दी जाएगी. इसका आविष्कार अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने किया था और वे साल 1922 में 2 अगस्त के रोज ही दुनिया को अलविदा कह गए थे.

1. साल 1876 में टेलीफोन के आविष्कार के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था.

Advertisement

2. उन्होंने महज 12 साल की उम्र में पैडल और नाखून ब्रश की बदौलत डिहस्किंग मशीन बनाई.

3. वे अपने ही आविष्कार को खलल मानते थे और इसलिए उन्होंने इसे अपनी स्टडी में शामिल करने से इंकार कर दिया.

4. "मिस्टर वॉटसन, कम हेयर. आई वॉन्ट यू" टेलीफोन पर बोले गए पहले शब्द थे.

5. उनका कहना था कि हर चीज से पहले ध्यान रखिए कि आपकी तैयारी ही कामयाबी का सूत्र है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement