उत्तर भारत में मंडराया भारी बारिश का खतरा

उत्तर भारत में भारी बारिश का खतरा एक बार फिर से मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर-पश्चिम हिमालय के तमाम इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

उत्तर भारत में भारी बारिश का खतरा एक बार फिर से मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर-पश्चिम हिमालय के तमाम इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है.

मौसम विभाग के मुताबिक भारी से बहुत भारी बारिश का ये सिलसिला दार्जिलिंग की पहाड़ियों से शुरू होकर उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर तक पहुंचेगा. इसके चलते मौसम विभाग ने 17 और 18 तारीख को जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Advertisement

पिछले दिनों उत्तर भारत में झमाझम बारिश के चलते मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जानकारों का कहना है कि मॉनसून की हवाएं एक बार फिर से ताकतवर होने जा रही है. मॉनसून का अक्ष इन दिनों हिमालय की तलहटी में है. दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल में दाखिल हो चुका है. मॉनसून को इसकी वजह से मजबूती मिल रही है. लिहाजा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसा अनुमान है कि 16 तारीख को बिहार और झारखंड के साथ साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश का सिलसिला तेज हो जाएगा.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी दस्तक देने जा रहा है. लिहाजा इसके साथ मॉनसून के मेलमिलाप से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसी वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश की आशंका मजबूत हो गई है. जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement