एलिस्टेयर कुक ने तोड़ा ग्राहम गूच का 22 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक फॉर्म में लौट चुके हैं और इसके साथ ही उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई इंग्लिश बल्लेबाज नहीं कर सका. कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
एलिस्टेयर कुक एलिस्टेयर कुक

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 30 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक फॉर्म में लौट चुके हैं और इसके साथ ही उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई इंग्लिश बल्लेबाज नहीं कर सका. कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

कुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 32वां रन बनाते ही ग्राहम गूच का सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. गूच ने 118 टेस्ट में 8900 रन बनाये हैं. लंच के समय तक कुक ने 27 रन बना लिये थे. लंच के बाद 13वीं गेंद पर उन्होंने गूच का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और 114वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ. इस मैच में कुक पचासा जड़ चुके हैं.

Advertisement

अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर आ गए हैं. भारत के सचिन तेंदुलकर 200 मैचों में 15921 रन बनाकर टॉप पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement