अक्षय ने पिता विनोद खन्ना संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा इमोशनल नोट

अक्षय खन्ना ने पिता विनोद खन्ना संग ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर अक्षय के बचपन के दिनों की है. जिसमें अक्षय खन्ना और उनके भाई राहुल खन्ना ने पिता विनोद खन्ना का हाथ थामा हुआ है. ये फोटो वाकई बेहद खूबसूरत है.

Advertisement
विनोद खन्ना-अक्षय खन्ना विनोद खन्ना-अक्षय खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल 2017 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. आज चाहे वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम के वे हमेशा लोगों के दिलों में अमर रहेंगे. पिता विनोद खन्ना की डेथ एनिवर्सरी पर अक्षय ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

अक्षय खन्ना ने शेयर की पिता संग पुरानी फोटो

Advertisement

अक्षय खन्ना ने पिता विनोद खन्ना संग ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर अक्षय के बचपन के दिनों की है. जिसमें अक्षय खन्ना और उनके भाई राहुल खन्ना ने पिता विनोद खन्ना का हाथ थामा हुआ है. ये फोटो वाकई बेहद खूबसूरत है. कैप्शन में अक्षय ने लिखा- एक पिता और उसके बच्चे के बीच प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. हम आपको हमेशा याद करते रहेंगे.

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अमिताभ की गुलाबो सिताबो? 3 मई के बाद फैसला संभव

बता दें, विनोद खन्ना का निधन 70 साल की उम्र में हुआ था. वे कैंसर से जूझ रहे थे. विनोद खन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिनमें मेरे अपने, कुर्बानी, पूरब और पश्चिम, हाथ की सफाई, मुकद्दर का सिकंदर जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं. विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर विलेन की थी लेकिन बाद में वे हीरो बन गए.

Advertisement

मशहूर एक्ट्रेस संग टीवी के लक्ष्मण का अंडरवाटर रोमांस, थ्रोबैक फोटो वायरल

जब विनोद खन्ना ने लिया था संन्यास

फिल्मों के अलावा विनोद खन्ना ने राजनीति में भी कदम रखा था. वे पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद रहे थे. विनोद खन्ना की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्होंने फिल्मों को छोड़ सन्यांस ले लिया था. विनोद खन्ना पुणे के ओशो आश्रम में कई सालों तक रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement