रुपये दोगुने कराने के चक्कर में 50 लाख गंवा बैठे अक्षय खन्ना!

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने एक फर्म के खिलाफ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस शिकायत को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है. मामला रुपयों का डबल करने का था, जिसमें अक्षय खन्ना को नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisement
अक्षय खन्ना अक्षय खन्ना

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने एक फर्म के खिलाफ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस शिकायत को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है. मामला रुपयों का डबल करने का था, जिसमें अक्षय खन्ना को नुकसान उठाना पड़ा.

सूत्रों ने शनिवार रात को बताया कि अक्षय खन्ना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने फर्म के अध्यक्ष तथा उसकी पत्नी एवं निदेशक की सलाह पर 50 लाख रुपये का निवेश किया था. दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस धन को जिंस बाजार में निवेश कर राशि को 45 दिन में दुगना किया जाएगा.

Advertisement

अक्षय खन्ना के वकील राजेंद्र धुरु का कहना है कि उनके क्लाइंट ने अक्टूबर 2010 में इनटेक इमेजिज में पैसा लगाया था, जिसके मालिक वही दंपती हैं, जिन्होंने निवेश की सलाह दी थी. उन्होंने झूठा वादा किया कि वे 45 दिनों में रुपया दोगुना करके देंगे. लेकिन तीन साल हो गए हैं, पैसा दोगुना तो क्या मूल भी नहीं मिला. यह दंपती पैसा वापस करने की बात तो कहता है लेकिन बार-बार नए बहाने लगा देता है.

अक्षय ने अपने वकील के जरिए आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क किया और फर्म के खिलाफ शिकायत की. इस शिकायत के आधार पर शाखा ने शुक्रवार को मालाबार हिल्स पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement