फिल्म 2.0 में रजनीकांत के साथ काम करने वाले अक्षय कुमार अब एक और साउथ इंडियन फिल्म में बै़ड बॉय की भूमिका निभा सकते हैं. 1996 में कमल हासन ने सुपरहिट फिल्म इंडियन में काम किया था. अपने अद्भुत अभिनय के चलते उस साल उन्हें फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया था. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, अब इस फिल्म के सीक्वल में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नज़र आ सकते हैं.
इससे पहले माना जा रहा था कि इस रोल को अजय देवगन निभाने वाले हैं. खास बात ये है कि अक्षय और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को भी शंकर ने ही डायरेक्ट किया था और माना जा रहा है कि इस फिल्म के साथ ही दोनों एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं. 2.0 में अक्षय कुमार को काफी सराहना मिली है. उनका लुक भी चर्चा में रहा. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए.
वैसे अक्षय के कथित नए प्रोजेक्ट में उनके रोल के लिए शंकर ने पहले अजय देवगन को अप्रोच किया था. अजय ने भी फिल्म को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी. उन्हें फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल ऑफर था, हालांकि अपनी कमिटमेंट्स के चलते अजय फिल्म के साथ जुड़ नहीं पाए. वहीं 2.0 में साथ काम करने वाले अक्षय ने शंकर के साथ भविष्य में भी काम करने की इच्छा जताई थी. ऐसे में शंकर और अक्षय एक बार फिर साथ काम करते नज़र आ सकते हैं.
पोंगल के मौके पर शंकर ने सोशल मीडिया में कमल हासन स्टारर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. रिपोर्ट के अनुसार, एक एक्टर के तौर पर ये कमल हासन की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म के बाद वे अपना पूरा फोकस राजनीति पर लगाएंगे.
गौरतलब है कि शंकर और अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 2.0 फिल्म रोबोट का सीक्वल है और खास रिव्यूज़ न मिलने के बावजूद अक्षय और रजनीकांत के सुपरस्टारडम के बल पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.
aajtak.in