विपुल शाह ने कहा फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सिक्वल नहीं है 'नमस्ते इंग्लैंड'

निर्देशक विपुल अमृत लाल शाह ने स्पष्ट किया है कि उनकी आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसका नाम संभावित तौर पर फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' होगा, 'नमस्ते लंदन' का सिक्वेल नहीं है.

Advertisement
Akshay Kumar Akshay Kumar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

निर्देशक विपुल अमृत लाल शाह ने स्पष्ट किया है कि उनकी आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसका नाम संभावित तौर पर फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' होगा, 'नमस्ते लंदन' का सिक्वल नहीं है.

साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. 47 साल के अक्षय से फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में काम करने को लेकर बातचीत चल रही है. यह फिल्म 2016 में रिलीज होगी. क्रियार्ज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स इसके को प्रोड्यूसर होंगे. 'नमस्ते लंदन' में अक्षय के अलावा कटरीना कैफ , ऋषि कपूर और उपेन पटेल थे. विपुल निर्देशक के साथ ही इस फिल्म के निर्माता भी थे. विपुल शाह ने कहा कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं और अक्षय के साथ पहले भी काम करना मजेदार साबित हुआ है उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर फिर यह साथ बरकरार रहे.

Advertisement

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement