TikTok वीडियो में अक्षय कुमार ने पूरी की बेटी की ये फरमाइश

Akshay Kumar TikTok video viral बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने टिक टॉक ऐप पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अपनी बेटी नितारा की क्यूट फरमाइश पूरी करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
बेटी नितारा संग अक्षय कुमार (इंडिया टुडे) बेटी नितारा संग अक्षय कुमार (इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

अक्षय कुमार को बॉलीवुड में आए 25 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस दौरान उन्होंने अपनी इमेज मिस्टर खिलाड़ी के रूप में स्थापित की है. वे साल में ज्यादा से ज्यादा फिल्में करने में यकीन रखते हैं. इन सालों में उन्होंने जितनी फिल्मों में काम किया है उनमें उनका रोल अलग अलग किस्म का रहा है. एक्शन से लेकर रोमांस, निगेटिव शेड से लेकर कॉमेडी, हर तरह के रोल में वे खरे साबित हुए हैं. हाल ही में 6 साल की उनकी बेटी ने जो चैलेंज उन्हें दिया वो इतना सरल नहीं था. मगर अक्षय ने इसे भी खूबसूरती से पूरा किया.

Advertisement

दरअसल अक्षय की बेटी नितारा ने पिता की एक्टिंग स्किल्स टेस्ट कर ली. अक्षय ने टिक-टॉक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षय अपनी बेटी नितारा की डिमांड पर तरह-तरह के एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जब नितारा उनसे हैपी फेस बनाने को कहते हैं तब वे हैपी फेस बनाते हैं, ऐसे ही नितारा अक्षय से दुखी चेहरा, रोता हुआ चेहरा और हंसता हुआ चेहरा भी बनाने को कहती हैं. इस टिक टॉक वीडियो में, अक्षय अपने चहरे पर बदलते भावों को आज्ञा अनुसार लाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. बाप-बेटी की इस खूबसूरत बॉन्डिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो को लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. अक्षय कुमार अपने व्यस्त जीवन के बावजूद फैमिली को समय देना कभी नहीं भूलते. यहीं नहीं शूटिंग के बीच मौका निकाल वे मूड को रिफ्रेश करना भी नहीं भूलते.

साल 2019 में अक्षय कुमार की झोली फिल्मों से भरी हुई हैं. उनकी फिल्म केसरी 21 मार्च, 2019 को रिलीज की जाएगी. वहीं रोहित शेट्टी के निर्देशन में वे सूर्यवंशी फिल्म में नजर आएंगे. इन दोनों फिल्मों के अलावा अक्षय की गुड न्यूज, हाउसफुल 4 और मिशन मंगल जैसी फिल्में रिलीज होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement