बेटी से शेव करवाते हुए अक्षय ने शेयर किया VIDEO, बेटी के बर्थडे पर बोले-तुम बड़ी मत होना

बेटी नितारा के बर्थडे के मौके पर अक्षय कुमार ने शेयर किया क्यूट वीडियो, देखें.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

अक्षय कुमार की आंखों का तारा उनकी बेटी नितारा का आज(25 सितंबर) जन्मदिन है. इस मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ एक शानदार वीडियो शेयर किया है.

चीन में दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी ये भारतीय फिल्म, ये है वजह

वीडियो में अक्षय कुमार नितारा के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में नितारा को अक्षय के चेहरे पर शेविंग क्रीम लगाते हुए देखा जा सकता है. अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है-'मेरा सबसे फेवरेट पार्ट हर रोज यही होता है, जब मेरी बेटी मेरी शेविंग करती है, कीमती पल, हैप्पी बर्थडे मेरी बेटी, तुम प्लीज बड़ी मत होना स्वीटहार्ट.'

Advertisement
पांच साल की बेटी नितारा के लिए अक्षय और ट्विंकल का प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. दोनों ही एक्टर्स अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशि‍श में नजर आते हैं. अक्षय बेटी नितारा के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते यहां तक कि हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म गोल्ड की शूटिंग के दौरान भी नितारा को अपने साथ ही रखा. जब ट्विंकल यूरोप ट्र‍िप पर थीं तब अक्षय ही बेटी नितारा की देखरेख का जिम्मा अक्षय संभाल रहे थे.

बॉलीवुड के रुस्तम पहुंचे स्वर्ण मंदिर, कहा- ख्वाब जैसा लग रहा है

ये पहली बार नहीं है जब अक्षय ने नितारा संग इस तरह के शानदार पल का वीडियो शेयर किया है, इससे पहले भी अक्षय नितारा संग कई मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहे हैं. कुछ दिन पहले अक्षय ने नितारा संग पार्क आउटिंग का वीडियो भी शेयर किया था.

Advertisement

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही गोल्ड फिल्म और रजनीकांत के साथ 2.0 में नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement