अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 इस महीने रिलीज होगी. हाउसफुल 4 को शूट करने के लिए फिल्म निर्माताओं ने 90 दिन का समय तय किया था, लेकिन अक्षय कुमार की लगन और समय की पाबंदी के चलते फिल्म सिर्फ 65 दिनों में ही शूट हो गई.
अक्षय कुमार के फिल्म शूट करने के तरीके की पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तारीफ होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सेट पर समय से पहले ही पहुंच जाते हैं. यही कारण है कि बड़े स्टार्स में सबसे ज्यादा फिल्में भी अक्षय कुमार करते हैं. एक बार फिर अक्षय ने समय से पहले फिल्म की शूटिंग पूरी कर साबित कर दिया कि वह समय के मामले में भी बेस्ट हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाउसफुल 4 की शूटिंग पर अक्षय कुमार समय से पहले आ जाते थे. उनके इस अनुशासन ने को-एक्टर्स को भी प्रभावित किया था. अक्षय कुमार सुबह जल्दी काम करते हैं. अक्षय के काम करने के कारण कास्ट, क्रू और हर कोई सेट पर सकारात्मक रहता है. अक्षय के कारण टीम ने शूटिंग पूरी करने के लिए 65 दिन का समय तय किया था, लेकिन टीम ने समय से पहले ही इसे पूरा कर लिया.
फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डेक्कन हेराल्ड को बताया, आमतौर पर हाउसफुल 4 जैसी फिल्म शूट करने के लिए ज्यादा समय चाहिए होता है. जबकि अक्षय की तीव्रता और पंक्चुएलिटी ने 65 दिन में ही इसे पूरा करने में मदद की है. अक्षय ने बॉबी, रितेश और एक्ट्रेस के साथ मिलकर समय से पहले शूटिंग पूरी करना आसान बना दिया. सेट पर हमेशा अक्षय और उनके उत्साह के कारण टीम प्रेरित थी.
अक्षय के अलावा ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
फिल्म की बात करें तो इसके निर्देशक फरहाद सामजी हैं. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. ये मूवी 26 अक्टूबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और चंकी पांडे शामिल हैं. अक्षय कुमार के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है. उनकी फिल्म केसरी और मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है. हाउसफुल 4 के अलावा करीना कपूर के अपोजिट उनकी फिल्म गुड न्यूज भी 2019 में ही रिलीज की जाएगी.
aajtak.in