गलवान घाटी भारत का हिस्सा है या नहीं, अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से किया सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि देश चीनी घुसपैठ के खिलाफ सरकार के साथ खड़ा है. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या गलवान घाटी भारत के हिस्से में आती है.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (फाइल फोटो-PTI) समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

  • लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी है तनाव
  • चीन का दावा- चीनी हिस्से में है गलवान घाटी
चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक चर्चा में है. 19 जून को हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने दावा किया था कि हमारी जमीन में कोई न घुसा है, न घुसा था, साथ ही हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है. अब विपक्ष केंद्र सरकार पर पीएम के बयान को लेकर आक्रामक हो गया है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ भारत सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है. लेकिन उस घटना में जिसमें हमारे जवान मारे गए, क्या एक घुसपैठ थी?

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर नहीं तो क्यों विदेश मंत्रालय ने यथास्थिति की मांग की. गलवान घाटी भारत का हिस्सा है या नहीं. हमें स्पष्टीकरण की जरूरत है. हमें सच जानने की जरूरत है.

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के भारत-चीन एलएसी कथन से भ्रमित होकर जनता पूछ रही है कि यदि चीन हमारे इलाके में नहीं घुसा तो फिर हमारे सैनिक किन हालातों में शहीद हुए और क्या इस कथन से चीन को ‘क्लीन चिट‘ दी जा रही है.

गलवान में चीनी घुसपैठ पर उठे सवाल, पीएम मोदी के बयान पर PMO की सफाई

इससे पहले किए गए एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा था कि आज पूरा देश व हर दल, चीन और एलएसी पर प्रधानमंत्री के इस कथन के साथ पूरे विश्वास के साथ खड़ा है कि “न कोई हमारे इलाके में घुसा है और न ही किसी पोस्ट पर कब्ज़ा किया है." अब सरकार को ये सुनिश्चित करना होगा कि देश की सीमाओं के साथ ही जनता के इस विश्वास की भी शत-प्रतिशत रक्षा हो.

Advertisement

दरअसल चीन के साथ सीमा पर तनाव पर पीएम मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में यह दावा किया था कि हमारी जमीन में कोई न घुसा है, न घुसा था. इस बयान को आधार बनाकर इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन के आक्रामक रवैये के सामने देश की जमीन सरेंडर कर दी है.

चीन विवाद पर बोले PM मोदी- न कोई हमारी सीमा में घुसा, न ही पोस्ट किसी के कब्जे में है

वहीं लद्दाख की जिस गलवान घाटी को लेकर चीन अब दावा कर रहा है कि यह चीन का ही हिस्सा है. इतना ही नहीं चीन का कहना है कि कई वर्षों से वहां चीनी सुरक्षा गार्ड गश्त कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभाते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement