शाहरुख के बाद अब ये नेता बने हैं 'रईस'

साल की शुरुआत में शाहरुख खान की 'रईस' तो उन्हें काबिल बनाने में हिट रही लेकिन क्या यूपी चुनाव में अखि‍लेश यादव खुद को रईस साबित करने में कामयाब रहेंगे. देखें इस वीडियो में उनका 'रईस' अवतार...

Advertisement
अखि‍लेश यादव अखि‍लेश यादव

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

शाहरुख खान की 'रईस' ने तो बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं और ये साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के बादशाह आज भी वहीं हैं. हाल में उनकी फिल्म के कुछ सीन्स को मिलाकर यूपी की राजनीतिक हलचलों से जोड़कर सपा नेता अखिलेश यादव का एक शानदार वीडियो बनाया गया है जिसमें वह रईस के अवतार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

रईस या काबिल - जानें किस फिल्म को पसंद किया अमिताभ बच्चन ने

यूपी चुनाव को लेकर चल रही हलचलों और सपा नेता अखिलेश यादव की दमदार छवि को 'रईस' फिल्म के बेहतरीन डायलॉग्स से जोड़कर सत्ता को फिल्म की कहानी से बड़ी शानदार तरीके से जोड़ा गया है.

'रईस' की कमाई पहुंची 215 करोड़ रुपये

इस वीडियो में सपा और कांग्रेस के गठबंधन और अखिलेश-डिंपल की लव स्टोरी का एंगल भी एड किया गया है. इसी के साथ नवाजुद्दीन के किरदार को मोदी से जोड़ा गया है और उनके डायलॉग्स में मोदी को बड़े बढ़ियां तरीके से फिट किया गया है.

जानें कैसी फिल्म है 'रईस', क्या यह पैसा वसूल एंटरटेनमेंट दे पाएगी...

अखिलेश की चुनावी फिल्म की रिलीज डेट 17 मार्च 2017 है और वीडियो के लॉस्ट सीन में उनकी फोटो और फिल्म के डायलॉग 'आ रहा हूं मैं' को देखना और सुनना काफी मजेदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement