मुलायम ने बेटे अखिलेश पर कसा तंज, कहा, 'सपा लैपटॉप की वजह से लोकसभा में हारी'

मुलायम सिंह का दर्द सोमवार को लखनऊ में पार्टी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में एक बार फिर सरेआम हुआ. अपने बेटे अखिलेश पर तंज कसते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अखिलेश के लैपटॉप की वजह से हारे हैं.

Advertisement
Mulayam Singh Yadav Mulayam Singh Yadav

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 17 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

लोकसभा चुनाव में मोदी के हाथों यूपी में मिली हार का जख्म सपा सुप्रीमो को लगातार कचोट रहा है. मुलायम सिंह का दर्द सोमवार को लखनऊ में पार्टी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में एक बार फिर सरेआम हुआ. अपने बेटे अखिलेश पर तंज कसते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अखिलेश के लैपटॉप की वजह से हारे हैं.

Advertisement

लालू-नीतीश के साथ मिलकर जनता परिवार को जिंदा करने की कोशिशों में जुटे मुलायम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार दिया है. स्वच्छ भारत अभियान की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा, 'गंदगी गरीब के घर में होती है, अमीर के नहीं. मोदी को गरीबी दूर करनी चाहिए, तब सफाई होगी.'

मुलायम ने कहा की राजनीति में झूठ नहीं बोलना चाहिए. झूठ बोल के चालाकी से प्रधानमंत्री तो बना जा सकता है, लेकिन देश नहीं चलाया जा सकता. मुलायम ने कहा की देश के सबसे बड़े पद पर बैठे लोग झूठ बोल रहे हैं, झूठे वादे कर रहे हैं.

इसके साथ ही अखिलेश पर बरसते हुए मुलायम ने कहा, 'मैंने मना किया था लैपटॉप मत बांटों, लैपटॉप की वजह से सपा लोकसभा में हारी है, लोग सपा द्वारा बांटे गए लैपटॉप पर मोदी का भाषण देखते थे.'

Advertisement

लखनऊ के सपा कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय महिला सम्मलेन में सपा की करीब 5000 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में सांसद डिंपल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए. डिंपल ने सम्मलेन में जहां अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई, तो वही मुलायम सिंह यादव मोदी पर हमला करते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement