IPL: रहाणे ने बताई एलिमिनेटर में राजस्थान की हार की बड़ी वजह

रहाणे ने कहा, ‘170 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. संजू 17वें ओवर में आउट हो गया. दबाव के मैच में आपके शीर्ष चार में से एक बल्लेबाज को पूरी पारी में टिकना होता है.’

Advertisement
अजिंक्य रहाणे (BCCI) अजिंक्य रहाणे (BCCI)

तरुण वर्मा

  • कोलकाता,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आईपीएल एलिमिनेटर में मिली हार के बाद बल्लेबाजों की खिंचाई करते हुए कहा कि उनकी टीम दबाव का सामना नहीं कर सकी.

जीत के लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की. संजू सैमसन (50) और अजिंक्य रहाणे (46) ने उम्दा साझेदारी निभाई.

Advertisement

राजस्थान को आखिरी छह ओवर में 61 रन चाहिए थे और उसके नौ विकेट सुरक्षित थे, लेकिन टीम 25 रन से हार गई. उसे इंग्लैंड के जोस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी खली.

IPL-11: KKR ने RR को किया नॉकआउट, एलिमिनेटर मुकाबले में 25 रनों से दी पटखनी

रहाणे ने कहा, ‘हम बहाने नहीं बना सकते. वे महत्वपूर्ण और अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन हमने उनके बिना भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था.’

रहाणे ने कहा, ‘हमने आखिरी ओवरों में बड़े छक्के नहीं लगाए. केकेआर के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें अगले सीजन के लिए सीखना होगा. हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम पूरे सीजन में लगातार अच्छा नहीं खेल सके.’

उन्होंने कहा, ‘170 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. संजू 17वें ओवर में आउट हो गया. दबाव के मैच में आपके शीर्ष चार में से एक बल्लेबाज को पूरी पारी में टिकना होता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement