गांगुली बोले- अफ्रीका दौरे के लिए रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय नहीं

गांगुली का मानना है कि अंजिक्य रहाणे की फॉर्म दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय टीम के लिए कोई खास चिंता का विषय नहीं है.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अंजिक्य रहाणे की फॉर्म दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय टीम के लिए कोई खास चिंता का विषय नहीं है.

रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ पांच पारियों में केवल 17 रन बनाए, लेकिन उपमहाद्वीप के बाहर के उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीकी दौरे में महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक गांगुली ने बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के दौरान बातचीत में कहा, ‘नहीं मुझे नहीं लगता है कि अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय है, क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी है.'

VIDEO: जब उपुल थरंगा को स्टंप कर धोनी खुद साबित हुए थर्ड अंपायर

गांगुली ने कहा, 'विराट कोहली, रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय पहले भी दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं. अच्छी बात यह है कि वह बेहतर खिलाड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं.’ पूर्व कप्तान वर्तमान भारतीय गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं, लेकिन वह उन्हें विदेशी धरती पर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं.

गांगुली ने कहा, ‘हमें यह पता चल जाएगा कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है या नहीं. निश्चित तौर पर उनमें तेजी है. उमेश अच्छी तेजी से गेंद करता है. भुवनेश्वर अच्छी फार्म में है. इसलिए इंतजार करिये.’

Advertisement

केपटाउन में पांच जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में परिस्थितियों के अनुसार प्लेइंग इलेवन तय की जाएगी, लेकिन गांगुली छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या को मौका देने के खिलाफ नहीं हैं. कई विशेषज्ञ पंड्या की उछाल लेती पिचों पर तकनीक को लेकर आशंकित हैं.

चहल बोले- मेरी और कुलदीप की अश्विन-जडेजा से तुलना ठीक नहीं

गांगुली ने कहा, ‘आपको तब तक पता नहीं चलेगा तब तक कि आप हार्दिक को मौका नहीं देते हो. यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसको लेकर कैसे आगे बढ़ना चाहते हो.’

उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा को जो दो मौके मिले उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. अगर पिच सपाट होती है तो फिर हम प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज रख सकते हैं, लेकिन अगर पिच पर घास होती है तो हमें निश्चित तौर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए.’ गांगुली ने मुरली विजय के साथ ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन को चुना.

उन्होंने कहा, ‘शिखर धवन अभी बेहतरीन फॉर्म में है और मुरली विजय ने भी श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.’ गांगुली ने भारतीय टीम की संभावना के बारे में कहा, ‘भारत के पास अच्छी टीम है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा. अगर बल्लेबाज अच्छा स्कोर खड़ा करते हैं, तो यह आक्रमण विकेट हासिल कर सकता है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement