अजिंक्य रहाणे ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड किया अपने नाम

अपनी बैटिंग के दम पर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान बने अजिंक्य रहाणे ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रहाणे एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच (विकेटकीपर के अलावा) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
कैच लेने के बाद खुशी मनाते अजिंक्य रहाणे और कप्तान कोहली कैच लेने के बाद खुशी मनाते अजिंक्य रहाणे और कप्तान कोहली

सूरज पांडेय

  • गाले,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

अपनी बैटिंग के दम पर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान बने अजिंक्य रहाणे ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रहाणे एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच (विकेटकीपर के अलावा) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

रहाणे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रहाणे ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुल आठ कैच लपके जो कि विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पांच खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, भारत के यजुवेंद्र सिंह, श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने, न्यूजीलैंड के स्टीवन फ्लेमिंग और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन के नाम था.

Advertisement

पांच खिलाड़ियों को पछाड़ा
चैपल ने 1974 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में सात कैच लिए थे. जबकि 1977 में यजुवेंद्र सिंह, 1992 में हसन तिलकरत्ने, 1997 में फ्लेमिंग ने और 2004 में हेडेन ने एक मैच में सात कैच लपके. रहाणे ने श्रीलंका की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच लपकने के साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement