भड़काऊ बयान मामले में एजाज खान को मिली बेल, कहा- न्याय की जीत हुई

जमानत मिलते ही एजाज खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया है. उनका पहला ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
एजाज खान एजाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान को फेसबुक लाइव के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर जेल हो गई थी. अब छह दिन बाद एजाज को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर शुक्रवार को जमानत दे दी गई है. जमानत मिलते ही एजाज खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया है. उनका पहला ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस ट्वीट में एजाज ने सभी लोगों का उनके लिए दुआ करने और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है. एजाज ने ट्वीट किया- 'आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. न्याय की जीत हुई है. मैं अपने वकील नाजनीन खत्री और जोहेब शेख का शुक्रगुजार हूं.'

ये है मामला

बता दें कि विवादों में रहने वाले एजाज खान को 18 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एजाज के खिलाफ मानहानि और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद खार पुलिस स्टेशन में एजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एजाज की गिरफ्तारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

एक्टर एजाज खान अपने विवादित और भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इस बार उनका भड़काऊ बयान उनपर भारी पड़ गया था. एजाज के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 153A, 117, 121, 117, 188, 501, 504, 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एजाज ने फेसबुक लाइव के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि देश में होने वाली हर घटना के लिए जिम्मेदार एक मुस्लिम को ही माना जाता है. वहीं इस दौरान उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी को इसका जिम्मेदार भी ठहराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement