माकन बोले- 2019 में BJP की बरसी नहीं, कांग्रेस की जीत का जश्न मनाएंगे

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि मोदी राज में किसानों के कर्ज माफ नहीं हो पाते हैं लेकिन पीयूष गोयल की कम्पनी का लोन माफ़ हो जाता है और अमित शाह के बेटे की कम्पनी का पैसा एक वर्ष में 16 हजार गुना बढ़ जाता है.

Advertisement
कांग्रेस ने मनाया विश्वासघात दिवस कांग्रेस ने मनाया विश्वासघात दिवस

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:09 AM IST

केंद्र में मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने विश्वासघात दिवस मनाया. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमें BJP सरकार की अगले साल बरसी नहीं मनानी पड़ेगी क्योंकि 26 मई 2019 को हम कांग्रेस के जीतने का जश्न मना रहे होंगे.

अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार के राज में सबसे ज्यादा घोटाले हुए हैं और इन्हीं के राज में नीरव मोदी और ललित मोदी देश में घोटाला करके फरार हो गए. माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव के वक्त जो वादे किये थे वो सब खोखले निकले.

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि मोदी राज में किसानों के कर्ज माफ नहीं हो पाते हैं लेकिन पीयूष गोयल की कम्पनी का लोन माफ़ हो जाता है और अमित शाह के बेटे की कम्पनी का पैसा एक वर्ष में 16 हजार गुना बढ़ जाता है.

मोदी सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए अजय माकन ने कहा कि बीजेपी ने दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी लेकिन लेबर ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार 2016-17 में केवल 4.6 लाख नौकरियां ही दी गई हैं.

माकन ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी का इतना दुष्परिणाम हुआ है कि 15 लाख लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अजय माकन ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और गद्दी से उतार कर सत्ता से बाहर फेंकेगी. उन्होंने कहा कि देश में शासन चलाना सिर्फ कांग्रेस पार्टी को आता है और 2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement