केंद्र में मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने विश्वासघात दिवस मनाया. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमें BJP सरकार की अगले साल बरसी नहीं मनानी पड़ेगी क्योंकि 26 मई 2019 को हम कांग्रेस के जीतने का जश्न मना रहे होंगे.
अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार के राज में सबसे ज्यादा घोटाले हुए हैं और इन्हीं के राज में नीरव मोदी और ललित मोदी देश में घोटाला करके फरार हो गए. माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव के वक्त जो वादे किये थे वो सब खोखले निकले.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि मोदी राज में किसानों के कर्ज माफ नहीं हो पाते हैं लेकिन पीयूष गोयल की कम्पनी का लोन माफ़ हो जाता है और अमित शाह के बेटे की कम्पनी का पैसा एक वर्ष में 16 हजार गुना बढ़ जाता है.
मोदी सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए अजय माकन ने कहा कि बीजेपी ने दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी लेकिन लेबर ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार 2016-17 में केवल 4.6 लाख नौकरियां ही दी गई हैं.
माकन ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी का इतना दुष्परिणाम हुआ है कि 15 लाख लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अजय माकन ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और गद्दी से उतार कर सत्ता से बाहर फेंकेगी. उन्होंने कहा कि देश में शासन चलाना सिर्फ कांग्रेस पार्टी को आता है और 2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
मणिदीप शर्मा