साउथ सुपरस्टार एक्टर विजय की फिल्म बिगिल के साथ ही रिलीज हुई फिल्म कैदी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी काफी तारीफें मिली थीं और इसे पिछले साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया गया था. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हुई थी और इस फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर खबरें सामने आने लगी थीं.
कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं जिनके अनुसार, इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सलमान खान या ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स काम कर सकते हैं लेकिन इस फिल्म के लिए अजय देवगन का नाम सामने आया है. अजय ने इस साल फरवरी में ये कंफर्म किया था कि वे कैदी के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं.
ये भी माना जा रहा था कि इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कर रहे हैं जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था. लोकेश हालांकि विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मास्टर को लेकर बिजी हैं.
अजय देवगन लगातार करते रहे हैं नए डायरेक्टर्स के साथ काम
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन लोकेश नहीं बल्कि नये डायरेक्टर धर्मेंद्र शर्मा करने जा रहे हैं. बता दें कि धर्मेंद्र शर्मा एक फिल्म एडिटर होने के साथ ही साथ अजय देवगन के कजिन भी हैं. धर्मेंद्र ने फिल्म तानाजी में एडिटर की भूमिका निभाई थी. खास बात ये है कि अजय की फिल्म तानाजी के साथ ही डायरेक्टर ओम राउत ने अपने डायरेक्शन डेब्यू की शुरुआत की थी.
इसके अलावा अजय की अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के डायरेक्टर भी इस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि अजय एक बार फिर नए डायरेक्टर के साथ काम कर सकते हैं. हालांकि इस मामले में अब तक अजय देवगन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है और माना जा रहा है कि वे जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकते हैं.
aajtak.in