अजय देवगनः इनकम टैक्स देंगे तो देश चलेगा

फिल्म बनाने से पहले स्वच्छता अभियान या रेड को फायदा होगा, ऐसा नहीं सोचा था.

Advertisement
अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

रेड फिल्म के हीरो अजय देवगन से नवीन कुमार की बातचीत-

रेड की सफलता से लगता है कि इस फिल्म का समाज पर भी असर पड़ेगा?

मैं इस बारे में नहीं सोचता कि फिल्म की सफलता से सोशल इंपेक्ट पड़ेगा. लेकिन यह अच्छी बात है कि फिल्म में भाषणबाजी नहीं है जिससे दर्शक जुड़े हुए हैं. फिल्म में यह बताया गया है कि इनकम टैक्स क्यों देना चाहिए, देना चाहिए या नहीं. मेरा मानना है कि इनकम टैक्स देंगे तो देश चलेगा. इसे आप सोशल मैसेज मान सकते हैं.

Advertisement

आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीब माने जाते हैं. उनकी स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखकर रेड फिल्म बनाई गई?

फिल्म बनाने से पहले स्वच्छता अभियान या रेड को फायदा होगा, ऐसा नहीं सोचा था. एक अच्छी कहानी पर फिल्म बनाई जिससे दर्शक जुड़ रहे हैं.  

इसकी रियल स्टोरी तो विशाखापट्टनम की है?

फिल्म में रियलिटी है. लेकिन जिस इनकम टैक्स अफसर की कहानी है उनकी इजाजत से वो कहानी रखते हुए बाकी सब कुछ बदल दिया गया है. मैंने उसी अफसर का किरदार प्ले किया है और उनसे मुलाकात करके उस किरदार को परदे पर लाया है.

ऐसी फिल्म के किरदार के लिए सिनेमेटिक लिबर्टी लेते हैं?

कोई भी फिल्म असली घटना पर आधारित है तो वो सिनेमेटिक लिबर्टी के बिना बन नहीं सकती है. रियल लाइफ में बैकग्राउंड म्यूजिक बजा नहीं सकते.

Advertisement

इलियाना डिक्रूज के साथ आपकी कमेस्ट्री कैसी है?

उनके साथ यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले हमारी बादशाहो थी. जहां तक कमेस्ट्री की बात है तो जिस वक्त हम साथ में काम करते हैं उस समय तक एक-दूसरे को समझ सकते हैं, समझते हैं, वर्ना जिंदगी भर पति-पत्नी एक-दूसरे को नहीं समझ पाते हैं.

ऐसी कोई फिल्म जिसमें आप काजोल को डायरेक्ट करने वाले हों?

अभी ऐसा कोई सब्जेक्ट नहीं है जिसमें काजोल हीरोइन हों और मैं उन्हें डायरेक्ट करूं.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement