'जज्बा' के नए गाने 'बंदेया' में ऐश्वर्या की खूबसूरती का जवाब नहीं

ऐश्वर्या राय की जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म 'जज्बा' का नया गाना बंदेया रिलीज हो गया है. इस गाने में ऐश्वर्या राय की बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फिल्म के इस सैड सॉन्ग को ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया है.

Advertisement
ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या राय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

ऐश्वर्या राय  की जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म 'जज्बा' का नया गाना बंदेया रिलीज हो गया है. इस गाने में ऐश्वर्या राय की बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फिल्म के इस सैड सॉन्ग को ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया है.

गाने में नम आंखो के साथ नजर आने वाली ऐश्वर्या राय की अदा उनके फैन्स के लिए 5 साल के बाद वाकई एक खूबसूरत तोहफा है. लगातार इस गाने के टीजर ट्वीट कर रहे फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने इस गाने को ट्वीट कर शेयर किया.

Advertisement

इस गाने को जुबीन नौटियाल ने गाया है और संजय गुप्ता के मुताबिक इस गाने को फिल्म के आखिरी हिस्से में रखा गया है.

फिल्म 'जज्बा' साल 2007 में आई साउथ कोरियन फिल्म 'सेवेन डेज' की हिंदी रीमेक है, जिसे संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ एक्टर इरफान खान, जैकी श्रॉफ और शबाना आजमी अहम रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 9 अक्टूबर 2015 को रिलीज होगी.

देखें फिल्म 'जज्बा' का गाना 'बंदेया':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement