Airtel के मोबाइल इंटरनेट से कॉल करना होगा महंगा

भारती एयरटेल के ग्राहकों को अब स्काइप, वाइबर और अन्य App के जरिए मोबाइल डाटा पैक से कॉल करना थोड़ा मंहगा पड़ेगा. कंपनी ने इंटरनेट पर वाइस कॉल (वीओआईपी) के लिए मानक दर लागू करने का फैसला किया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST

भारती एयरटेल के ग्राहकों को अब स्काइप, वाइबर और अन्य App के जरिए मोबाइल डाटा पैक से कॉल करना थोड़ा मंहगा पड़ेगा. कंपनी ने इंटरनेट पर वाइस कॉल (वीओआईपी) के लिए मानक दर लागू करने का फैसला किया है.

इसके तहत वीओआईपी के लिए अलग से शुल्क लगाया जाएगा और यह ग्राहकों के मौजूदा डाटा पैक का हिस्सा नहीं होगा. एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत जानकारी देते हुए कहा है, 'सभी इंटरनेट-डाटा पैक या योजना (जिसके जरिए ग्राहक रियायती दर हासिल कर सकते हैं) का उपयोग सिर्फ इंटरनेट सर्फ करने के लिए है, इसमें वीओआईपी शामिल नहीं होगा. वीओआईपी का शुल्क चार पैसे प्रति 10 केबी (3जी सेवा) और 10 पैसे प्रति 10 केबी (2जी सेवा) होगा.'

Advertisement

गौरतलब है कि यह पहली बार है जब देश में किसी मोबाइल ऑपरेटर ने वीओआईपी के लिए अलग से शुल्क की घोषणा की है. ऐसे में बहुत संभव है कि भविष्य में अन्य मोबाइल ऑपरेटर सेवा प्रदाता कंपनियां भी ग्राहकों से वीओआईपी के लिए अलग से शुल्क वसूल करे.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement