247 रुपये में 10GB 4G डेटा, बिहार में शुरू हुआ एयरटेल 4G

एयरटेल ने धमाकेदार ऑफर के साथ बिहार में 4G सर्विस की शुरुआत कर दी है, फिलहाल चुनिंदा शहरों के लिए ही है. लेकिन 247 रुपये में 10जीबी 4जी डेटा सुनने में अच्छा लगता है.

Advertisement
एयरटेल ने बिहार में शुरू की 4जी सर्विस एयरटेल ने बिहार में शुरू की 4जी सर्विस

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल ने बिहार में अपनी 4G सर्विस की शुरुआत की है. फिलहाल यह सर्विस पटना, गया, सीवान, मोतिहारी और भागलपुर में मिलेगी. कंपनी ने कुछ खास जोन बनाए हैं जहां स्पेशल डेमो दिया जा रहा है.

कस्टमर्स को अभी 3G के ही कीमत पर 4G सर्विस दी जाएगी. इसके अलावा पहली बार 4जी सिम अपग्रेड कराने पर 2GB फ्री 4G डेटा भी दिया जा रहा है. कंपनी ने किसी भी 4G हैंडसेट के लिए 247 रुपये में 10GB वाला 4G डेटा वाला प्लान लॉन्च किया है.

Advertisement

247 रुपये के रीचार्ज करने पर पहले 1GB डेटा मिलेगा, इसके बाद एयरटेल ऐप के जरिए 9जीबी डेटा लिया जा सकता है.

हर यूजर्स इस ऑफर के तहत 90 दिनों में 3 बार ही रीचार्ज करा सकता है. इसके अलावा यूजर्स को एयरटेल ऐप के साथ 2GB का क्लाउड बैकअप दिया जाएगा.

आपको बता दें कि ऐसे ऑफर्स की शुरुआत टेलीकॉम कंपनियों ने रिलायंस जियो से मुकाबला करने के मकसद से किया है. क्योंकि जियो वेलकम ऑफर के तहत फ्री 4जी इंटरनेट दे रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जियो का वेलकम ऑफर मार्च 2016 तक लागू रह सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement