Jio Effect: भारती एयरटेल टेलीनॉर को खरीदने की तैयारी में..

इस अधिग्रहण के बाद भारती एयरटेल के पास 1,800MHz बैंड का एक्स्ट्रा स्पेक्ट्रम होगा. इसके जरिए कंपनी सात सर्कल में अपनी सेवाओं में विस्तार करेगी.

Advertisement
एयरटेल ने टेलीनॉर को खरीदा एयरटेल ने टेलीनॉर को खरीदा

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अब टेलीनॉर इंडिया का अधिग्रहण करने की तैयारी में है. रिलायंस जियो जिस तेजी से पांव पसार रहा है उसे देखते हुए न सिर्फ एयरटेल बल्कि वोडाफोन और आइडिया भी मर्ज होने की राह पर हैं.

बिजनेस स्टैडर्ड ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारती एयरटेल नॉर्वे की टेलीकॉम कंपनी टेलीनॉर के  इंडिया ऑपरेशन को 7 हजार करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी की है.

Advertisement

कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि भारती एयरटेल टेलीनॉर इंडिया को सात सर्कल- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (इस्ट), उत्तर प्रदेश (वेस्ट) और असम में खरीदेगी.

इस अधिग्रहण के बाद भारती एयरटेल के पास 1,800MHz बैंड का एक्स्ट्रा स्पेक्ट्रम होगा . इसके जरिए कंपनी सात सर्कल में अपनी सेवाओं में विस्तार करेगी.

भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जक्यूटिव गोपाल वित्तल ने कहा, ‘अलग अलग बैंड्स के स्पेक्ट्रम के जरिए यूजर्स को सस्ते और वर्ल्ड क्लास टेलीकॉम सर्विस देने और भारत की डिजिटल क्रांति को ध्यान में रखते हुए यह डील की गई है.

इस डील के बाद टेलीनॉर के 44 मिलियन ग्राहक एयरटेल के हो जाएंगे. फिलहाल एयरटेल के पास देश भर में 269.40 मिलियन यूजर्स हैं. टेलीनॉर ग्रुप के सीईओ सिग्व ब्रेक ने कहा, ‘हमें यकीन है कि आज का ये अग्रीमेंट हमारे कस्टमर्स, कर्मचारी और टेलीनॉर ग्रुप के हक में है’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement