एयर इंडिया ने फर्जी डिग्री पाए जाने पर पायलट को किया सस्पेंड

एयर इंडिया ने एक पायलट को डिग्री फर्जी होने के आरोप में उसे निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

एयर इंडिया ने एक पायलट को डिग्री फर्जी होने के आरोप में उसे निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.

एक प्रवक्ता ने कहा कि पायलट को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि पायलट ने एचएससी परीक्षा में असफल रहने के बाद बिहार के एक विश्वविद्यालय से कथित तौर पर फर्जी डिग्री हासिल की थी.

Advertisement

इस बारे में जानकारी मिलने के बाद विमानन नियामक और एयर इंडिया, दोनों द्वारा जांच कराई गई थी. सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान डिग्री फर्जी पाई गई और पायलट को निलंबित कर दिया गया.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement