AIPMT परीक्षा का रिजल्ट 17 अगस्त को

ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) परीक्षा का रिजल्ट 17 अगस्त को घोषित हो सकता है. CBSE ने दोबारा यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित कराई थी.

Advertisement
Students Students

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) परीक्षा का रिजल्ट 17 अगस्त को घोषित हो सकता है. CBSE ने दोबारा यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित कराई थी.

करीब 6.23 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इस परीक्षा के लिए देश भर में कुल 1,065 सेंटर्स बनाए गए थे. सीबीएसई ने इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे स्टूडेंट्स के लिए कड़े ड्रेस कोड भी लागू किए थे. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख की जरूरत होगी.

Advertisement

दरअसल, AIPMT की 'आंसर-की' 3 मई को रोहतक में लीक हो गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द कर दी थी. गौरतलब है कि AIPMT की 'आंसर-की' एग्जाम से आधा घंटे पहले उम्‍मीदवारों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए आने लगीं थीं. इस मामले में पुलिस ने रोहतक से 4 आरोपियों को गिरप्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement