ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने विवादित भाषण देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
ओवैसी ने ये विवादित भाषण पिछले साल दिया था. पुलिस ने इस भाषण को धार्मिक समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और युद्ध छेड़ने वाला माना है.
ईस्ट दिल्ली के फर्श बाजार पुलिस स्टेशन ने 18 फरवरी को मिले कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए ओवैसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 121, 153ए 504, सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने पिछले साल जून महीने में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित भाषण देने के आरोप में ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे.
aajtak.in