सोनाक्षी ने महेश भट्ट को ट्विटर पर सुनाई खरी खरी

बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर सोनाक्षी सिन्हा के बीच ट्विटर पर बहस हो गई.

Advertisement
Sonakshi Sinha and Mahesh Bhatt Sonakshi Sinha and Mahesh Bhatt

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर सोनाक्षी सिन्हा के बीच ट्विटर पर बहस हो गई.

हाल ही में AIB के चलते दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के खि‍लाफ FIR दर्ज हुई थी, इस बात को लेकर महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि  इस शो में आलिया एक पार्टिसिपेंट थी और आलिया का भी मजाक उड़ाया गया था. दीपिका और आलि‍या पर ही FIR क्यूं बाकि 3,398 पार्टिसिपेंट्स का नाम क्यों नहीं शामिल है. अगर यह एक्शन सिर्फ जानी मानी हस्तियों पर लिया गया है तो इसमें सोनक्षी सिन्हा का नाम शामिल क्यों नहीं है. जाहिर है एक स्पेशल फोर्स(सोनाक्षी के पिता बीजेपी लीडर शत्रुघन सिन्हा की ओर इशारा).

Advertisement

इस बयान के चलते सोनाक्षी ने ट्वीटर पर कई कमेंट्स पोस्ट किए. सोनाक्षी ने ट्वीट कर लिखा, ' मिस्टर महेश भट्ट इससे पहले भी इस शो पर कुछ FIR दर्ज हुई थीं, दिल्ली और कोलकाता में, अगर मैं गलत नहीं हूं तो उनमें मेरा नाम शामिल है, लेकिन आलि‍या का नहीं, जहां तक मुझे याद है तो मेरे पिता ने उनसे इस बारे कोई सवाल नहीं किया कि आलि‍या का नाम क्यों नहीं है.

 

 

पढ़ें इसके बाद सोनाक्षी और महेश भट्ट द्वारा कि‍ए गए ट्वीट:

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement