एआईबी ने ईसाई समुदाय से माफी मांगी

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की ‘एआईबी रोस्ट’ के आयोजक सदस्यों ने सोमवार को ऑक्जिलरी बिशप ऑफ बॉम्बे, एग्नेलो ग्रेसियस से मुलाकात की और कार्यक्रम के किसी भी बयान और हरकत से किसी तरह की चोट पहुंचने पर ईसाई समुदाय से माफी मांगी.

Advertisement
Ranveer Singh Ranveer Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:16 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की ‘एआईबी रोस्ट’ के आयोजक सदस्यों ने सोमवार को ऑक्जिलरी बिशप ऑफ बॉम्बे, एग्नेलो ग्रेसियस से मुलाकात की और कार्यक्रम के किसी भी बयान और हरकत से किसी तरह की चोट पहुंचने पर ईसाई समुदाय से माफी मांगी.

यह सेलेब्रिटी रोस्ट भारत में हुआ अपने तरह का पहला कार्यक्रम था, जिसमें फिल्मकार करण जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर समेत एआईबी के कई सदस्यों ने मंच संभाला था और एक दूसरे के पेशेवर और निजी जीवन को निशाना बनाकर हास्य विनोद भरी टिप्पणियां की थीं.

Advertisement

कुछ ईसाई संगठनों ने कार्यक्रम में यीशु और गिरिजाघरों से जुड़ी कुछ टिप्पणियां का विरोध किया था. आर्कडायोसिज ऑफ बॉम्बे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि बिशप ग्रेसियस ने एआईबी की माफी को स्वीकार कर लिया है.

एआईबी ने अश्लील भाषा और सामग्री को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद यूट्यूब से तीन हिस्सों वाला अपना वीडियो हटा लिया था.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement