विलय से पहले शशिकला और दिनाकरन को AIADMK से निकालने पर अड़ा OPS गुट

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के गुट ने गुरुवार को कहा कि पार्टी का सत्तारूढ़ गुट पहले अपने शीर्ष नेताओं वीके शशिकला और टीटीवी दिनाकरण को बर्खास्त करे, उसके बाद ही दोनों गुटों के एक होने पर चर्चा होगी.

Advertisement
AIADMK में विलय की कोशिशें जारी AIADMK में विलय की कोशिशें जारी

साद बिन उमर

  • चेन्नई,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के गुट ने गुरुवार को कहा कि पार्टी का सत्तारूढ़ गुट पहले अपने शीर्ष नेताओं वीके शशिकला और टीटीवी दिनाकरण को बर्खास्त करे, उसके बाद ही दोनों गुटों के एक होने पर चर्चा होगी.

पन्नीरसेल्वम गुट के एक वरिष्ठ नेता केपी मुनुसामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के. पलनिस्वामी वाला गुट पहले शशिकला और उनके भतीजे दिनाकरण को उनके पदों से इस्तीफा ले. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि दोनों को AIADMK से बर्खास्त भी कर देना चाहिए.

Advertisement

पन्नीरसेल्वम गुट ने गुरुवार को AIADMK के सत्तारूढ़ गुट में चल रही गतिविधियों पर चर्चा की. गौरतलब है कि AIADMK के सत्तारूढ़ गुट ने जेल में बंद शशिकला और दिनाकरण को पार्टी से बाहर कर दिया है और पार्टी के संचालन के लिए एक समिति गठित की है.

मुनुसामी ने AIADMK के सत्तारूढ़ गुट से शशिकला को पार्टी महासचिव और दिनाकरण को उप-महासचिव बनाए जाने से संबंधित निर्वाचन आयोग को सौंपे शपथ-पत्र भी वापस लेने के लिए कहा.

इसके अलावा पन्नीरसेल्वम गुट ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख जे. जयललिता के निधन की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने के लिए औपचारिक निवेदन करने की मांग भी की है.

जयललिता का बीते साल 5 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया और तब से ही तमिलनाडु में राजनीतिक उठापटक चल रही है और AIADMK दो गुटों में बंट गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement