अहोई अष्‍टमी पर गाएं मां की आरती, बढ़ जाएगी संतान की उम्र

अहोई अष्‍टमी पर पढ़ें अहोई मां की आरती...

Advertisement
अहोई माता आरती अहोई माता आरती

वंदना भारती

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:30 AM IST

अगर किसी वजह से आपका पुत्र या पुत्री नि:संतान हैं और संतान प्राप्ति की सारी कोशिशें नाकाम हो रही हैं तो इस दिन किए गए उपायों से संतान सुख प्राप्त‍ होता है. अहोई अष्टमी के दिन किए उपाय आपकी हर मुश्किल दूर कर सकता है.

इस दिन अहोई माता की आरती गाने से मां प्रसन्‍न होती हैं और संतान से संबंध‍ित हर मुराद पूरी करती हैं.

Advertisement

अहोई मां की आरती...

जय अहोई माता जय अहोई माता

तुमको निसदिन ध्यावत हरी विष्णु धाता

ब्रम्हाणी रुद्राणी कमला तू ही है जग दाता

जो कोई तुमको ध्यावत नित मंगल पाता

तू ही है पाताल बसंती तू ही है सुख दाता

कर्म प्रभाव प्रकाशक जगनिधि से त्राता

जिस घर थारो वास वही में गुण आता

कर न सके सोई कर ले मन नहीं घबराता

तुम बिन सुख न होवे पुत्र न कोई पता

खान पान का वैभव तुम बिन नहीं आता

शुभ गुण सुन्दर युक्ता क्षीर निधि जाता

रतन चतुर्दश तोंकू कोई नहीं पाता

श्री अहोई माँ की आरती जो कोई गाता

उर उमंग अति उपजे पाप उतर जाता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement