7 सितंबर को आ रहा है नया iPhone, जानिए इसकी 10 बातें

हमेशा की तरह इस बार भी नए आईफोन लॉन्च से ठीक दो दिन पहले इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ गई हैं. उम्मीद की जा रही हैं लॉन्च के बाद ये जानकारियां/अफवाह खबर में तब्दील हो जाएंगी. ऐसा पहले भी होता आया है.

Advertisement
ट्विटर यूजर ने शेयर की है यह कथित लीक्ड इमेज ट्विटर यूजर ने शेयर की है यह कथित लीक्ड इमेज

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल 7 सितंबर को नए आईफोन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. आईफोन के फैन इसे खरीदने के लिए तैयार हैं. एप्पल के दिग्गज अनालिस्ट लॉन्च से पहले इसकी कई जानकारियों को लेकर तैयार हैं और हम आपको इन तमाम जानकारियों से रूबरू कराने के लिए तैयार हैं.

केजीआई सिक्योरिटी के 'मिंग शी को' एप्पल के हार्डवेयर डीटेल लीक करने के मामले में हीरो से कम नहीं हैं. ये जो जानकारियां लीक करते हैं वो लॉन्च के बाद सच्चाई में तब्दील हो जाती हैं. लॉन्च को दो दिन रह गए हैं और हम आपको वो बात बतातें हैं जो उन्होंने प्रेडिक्ट की हैं या यूं समझ लें कि ऐसा होने वाला है.

Advertisement

उनके द्वारा प्रेडिक्ट की जाने वाली डीटेल्स को एप्पल इंसाइडर, मैक रूमर्स और 9 टु 5 मैक्स ने प्रमुखता से छापा है. आइए देखते हैं नए उनके मुताबिक एप्पल लॉन्च इवेंट से क्या उम्मीदे हैं.

1. स्टोरेज बूस्ट: 16GB वाला मॉडल होगा खत्म इसकी जगह 32GB मेमोरी वाला मॉडल आएगा. इसके अलावा 128GB और 256GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट वाले आईफोन आएंगे.

2. डुअल लेंस कैमरा सेटअप: यह खबर कमोबेश सभी तक पहुंच चुकी है कि इस बार के आईफोन वैरिएंट में दो कैमरा लेंस होंगे. दोनों 12 मेगापिक्सल के होंगे. बताया जा रहा है कि एक कैमरा ऑप्टिकल जूम के लिए है.

3. पहले से ज्यादा रैम: iPhone 7 Plus में 3GB रैम होगा. माना जा रहा है कि डुअल लेंस के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऐसा किया गया है. हालांकि iPhone7 में 2GB ही रैम होगा.

Advertisement

4. नहीं होगा हेडफोन जैक: हेडफोन जैक नहीं होगा और अनालिस्ट का मानना है कि इसके लिए कंपनी इयर पॉड् हेडफोन देगी. हालांकि बॉक्स में 3.5mm जैक एडेप्टर दिया जाएगा. जैक की जगह 3D टच को बेहतर करने वाला सेंसर लगाए जाने की खबर है.

5. पांच कलर ऑप्शन: अभी वाले आईफोन के साथ रोज गोल्ड, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन आगे भी रहेंगे. लेकिन इस बार ग्लोसी फिनिश के साथ डार्क ब्लैक और पियानो ब्लैक कलर वैरिएंट आएगा. अनालिस्ट के माताबिक पियानो ब्लैक की स्पालाई लिमिटेड होगी.

6. वॉटर रेजिस्टेंस: यह इसकी दूसरी खासियत होने वाली है. दूसरे हाई एंड की तरह iPhone7 भी वॉटर रेजिस्टेंस हो सकता है.

7. सेंसर: प्रॉक्सिमिटी सेंसर में इस बार लेजर टेक्नॉलोजी का यूज किया जाएगा जो ज्यादा सटीक है.

8. प्रोसेसर स्पीड: एप्पल का नया A10 प्रोसेसर इस बार 2.4 या 2.45GHz की स्पीड तक जा सकता है. जबकि A9 में 1.85GHz तक की स्पीड थी.

9. चार एलईडी: अगले आईफोन के कैमरा फ्लैश में 4 एलईडी दी जा सकती है. इसमें दो वॉर्म और कूल होंगे जो फोटोग्राफी के एस्पीरिएंस को और भी बेहतर करेंगे.

10. ट्रू टोन टेक्नॉलोजी: बताया जा रहा है इस बार इसमें iPad Pro जैसी ही ट्रू टोन टेक्नॉलोजी दी जाएगी. इससे इसका डिस्प्ले ऑटोमैटिक लाइट के हिसाब से बदलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement