बिहार में राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस ने बेउर जेल के कैदी वार्ड में छापेमारी कर मोबाइल फोन, नकदी और गांजा सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में पटना पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार सुबह जेल के अंदर तलाशी ली.
पुलिस के अनुसार, बेउर जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह के डिविजन वार्ड के सामने से चाकू और कुछ फोन नंबर की सूची मिली. इसके अलावा सिगरेट का पैकेट और अन्य चीजें बरामद हुई हैं. विधान पार्षद रीतलाल यादव के वार्ड से 5,500 रुपये नकद और एक मोबाइल चार्जर बरामद हुआ है. विधायक सुनील पांडेय के वार्ड में भी छापेमारी की गई.
जेल के बाकी वार्ड से तीन सिम कार्ड, एक मोबाइल चिप, गांजा और चाकू बरामद हुआ है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये सब चीजें जेल में कैसे पहुंचीं.
IANS से इनपुट
aajtak.in