रवि किशन बोले- गोरखपुर में सब बम-बम, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा मेरा ड्रीम प्रोजक्ट

संसद के अनुभव पर सांसद रवि किशन ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा, जो मिट्टी के घर से यहां तक का सफर तय किया. करियर के पीक पर यहां तक आना यानी प्रकृति से आप जो लेते हैं, उसे लौटना है.

Advertisement
agenda aajtak 2019 agenda aajtak 2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

  • 'पहली बार, संसद के द्वार' सत्र में पहुंचे कई दिग्गज
  • सांसद रवि किशन ने शेयर किया सदन का अनुभव

'एजेंडा आजतक' के 8वें संस्करण के दूसरे दिन 17 दिसंबर को 'पहली बार, संसद के द्वार' सत्र में पूर्व क्रिकेटर व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और अंडमान निकोबार से कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा शामिल हुए. उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.

Advertisement

संसद के अनुभव पर रवि किशन ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा, जो मिट्टी के घर से यहां तक का सफर तय किया. करियर के पीक पर यहां तक आना यानी प्रकृति से आप जो लेते हैं, उसे लौटना है. ये सोच बचपन से थी क्योंकि पुजारी का बेटा था, इसलिए लौटाना था पर क्या लौटाना था ये पता नहीं था. रवि किशन ने कहा कि जब दुनिया घूमने लगे तो पता चला कि मानवता लौटना है.

सदन में अटेंडेंस 100 पर्सेंट

उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के निस्वार्थ भाव से काफी प्रभावित हूं. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्य नाथ ने मुझे मौका दिया और मैं शिव भक्त हूं तो मुझे धरती भी गोरखपुर मिली. यहां एतिहासिक मतों से जीता. आज मैं वहां के लोगों की सेवा कर रहा हूं. जब से चुनाव जीता हूं तब से मुंबई 4 से 5 बार ही जा पाया हूं.  मैं या तो अपने संसदीय क्षेत्र में रहता हूं या फिर सदन या पार्टी के कैंपिनेंग में लगा रहता हूं. मेरा सदन में अटेंडेंस भी 100 पर्सेंट है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सब बम-बम है. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा मेरा ड्रीम प्रोजक्ट है. नॉर्थ इंडिया के बहुत से बच्चे दिल्ली नहीं आ पाते. इस पर विचार चल रहा है. साथ ही गोरखपुर को हब बनाने पर केंद्र और राज्य सरकार फोकस कर रही है. हम लोग काफी स्ट्रॉन्ग रोड मैप तैयार कर रहे हैं. एयरपोर्ट को लेकर भी काफी काम होना है. मैं वहां कि जनता के लिए हर वक्त मौजूद हूं.

लोकतंत्र में शांति से सब संभव

जामिया हिंसा पर गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि लोकतंत्र में शांति से सबकुछ हो सकता है. आप शांति से प्रदर्शन करिए, लेकिन तोड़फोड़ करेंगे तो वो गलत है. मुझे पता चला था कि जामिया में बाहरी लोग अंदर घुसे थे, जिसका फायदा तीसरे लोग ले रहे हैं. बाहरी लोग द्वारा ही बच्चों को भड़काया जा रहा है. स्टूडेंट्स को पता ही नहीं है कि वो विरोध क्यों कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस बिल को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं. इस बिल से देश के लोगों का कोई लेना-देना नहीं है, जो लोग पीड़ित हैं, नागरिकता चाहते हैं, ये बिल उनके लिए है. आप हिंदू राष्ट्र का समर्थन क्यों करते हैं? इस पर रवि किशन ने कहा कि मैं इतिहास का छात्र हूं. इस देश में हिंदू थे. मैं एक पुजारी का बेटा हूं. यहां पूरी बिरादरी हिंदू थी. इसाई, यदूही सबका अपना-अपना देश है.

Advertisement

कहां-कौन भड़का रहा है?

उन्होंने कहा, '2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद ना कोई हिंदू-मुस्लिम में दंगा हुआ और ना किसी मुसलमान की प्रॉपर्टी ली गई. फिर कहां-कौन इस समुदाय को भड़का दिया है कि मोदी जी आने वाले हैं. मोदी जी आ रहे हैं, मोदी जी आ रहे हैं और आप सुरक्षित नहीं हो. सभी लोग मस्त हैं. सब जगह बम-बम है. आखिर क्यों मोदी जी के नाम पर इन्हें डराया जा रहा है. ये समुदाय क्यों मोदी जी के नाम पर डरेगा. कोई सबूत लाकर बताए कि मोदी जी की वजह से खतरा है.' रवि किशन ने कहा बिल बिना पढ़े ही अफवाह फैला दिया गया. मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में किसी मुसलमान को कोई खतरा नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement