जो रिफॉर्म विरोधी थे, वो भी इन्वेस्टर समिट करवा रहे हैं: रविशंकर

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मीडिया का अच्छे दिनों पर शक है लेकिन देश की जनता में इस बात को लेकर कोई दो राय नहीं है. रविशंकर के मुताबिक यही कारण है जो बीजेपी एक एक कर हर चुनाव जीत रही है.

Advertisement
 रविशंकर प्रसाद रविशंकर प्रसाद

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

एजेंडा आजतक 2017 के तीसरे अहम सेशन अच्छे दिन आ गए में केन्द्रीय कानून एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन पुण्य प्रसून वाजपेयी ने किया. इस सत्र को क्या 'अच्छे दिन आ चुके हैं' के सवाल पर रखा गया.

सत्र की शुरुआत करते हुए पुण्य प्रसून वाजपेयी ने पूछा कि अच्छे दिन आए कि नहीं? लेकिन कैसे बीजेपी चुनाव दर चुनाव जीतते जा रही है? इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मीडिया को अच्छे दिनों पर शक है लेकिन देश की जनता में इस बात को लेकर कोई दो राय नहीं है.

Advertisement

रविशंकर के मुताबिक यही कारण है जो बीजेपी एक-एक कर हर चुनाव जीत रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अच्छे दिन का प्रभाव‍विपक्ष पर भी पड़ा है. ममता पर तंज कसते हुए केन्द्रीय कानून एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो रिफॉर्म विरोधी थे, वो भी इनवेस्टर सम‍िट करा रहे हैं. आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने पश्‍च‍िम बंगाल से टाटा के नैनो प्रोजेक्ट को बाहर करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी.

वहीं केन्द्रीय कानून एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाड्रा मुद्दे पर कहा कि गैरकानूनी रूप से जेल भेज देंगे तो सवाल पूछेंगे. मामला कोर्ट में है, ढींगरा कमीशन बैठा है.

सीएमआई की रिपोर्ट और मूडीज के आंकड़ों पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम न मूडीज पर डिपेंड करते हैं और न किसी और पर. हमारा काम बोलता है. भारत की जनता सब समझ रही है. कई घोटालों के बाद मोदी सरकार में कोई घोटाला नहीं होता तो यह अच्छे दिन हैं. किसानों को बीमा मिल रहा है तो अच्छे दिन हैं.

Advertisement

केन्द्रीय कानून एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 30 करोड़ जनधन अकाउंट खोला गया. मोदी सरकार में 1000 रुपये भेजते हैं 1000 रुपये पहुंचता है. यही डिजिटल इंडिया है और यही अच्छे दिन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement