दिल्ली में फिर रोडरेज की घटना, नशे में धुत लड़कों ने की तोड़फोड़

दिल्ली में एक बार फिर रोडरेज की घटना सामने आई है. रविवार को रोहिणी में अंबेडकर अस्पताल के पास चार लड़कों और एक परिवार के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद नशे में धुत लड़कों ने ना सिर्फ परिवार के साथ हाथापाई की बल्कि उनकी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement
पत्थर लेकर लड़कों ने गाड़ी को बर्बाद किया पत्थर लेकर लड़कों ने गाड़ी को बर्बाद किया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

दिल्ली में एक बार फिर रोडरेज की घटना सामने आई है. रविवार को रोहिणी में अंबेडकर अस्पताल के पास चार लड़कों और एक परिवार के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद नशे में धुत लड़कों ने ना सिर्फ परिवार के साथ हाथापाई की बल्कि उनकी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की.

पीड़ित प्रेम दास ने बताया कि पहले लड़कों ने उनकी कार को ओवरटेक किया. जब उन्होंने इसपर नाराजगी जताई तो लड़कों ने उनके साथ मारपीट की. फिर पूरे परिवार को कार से बाहर किया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. लड़कों की सारी करतूत मीडिया के कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

रोहिणी सेक्टर 7 थाना में मामला दर्ज कर लिया गया. कैमरे में कैद फुटेज की मदद से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement