भारत के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Hike में मिलना शुरू हुआ वीडियो कॉलिंग फीचर

WhatsApp के बाद अब स्वदेशी मैसेंजर ऐप हाइक में भी वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत हो गई है. ऐसे करें इसे ऐक्टिवेट.

Advertisement
अब Hike के जरिए भी होगी वीडियो कॉलिंग अब Hike के जरिए भी होगी वीडियो कॉलिंग

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

हाल ही में व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड के लिए वीडियो कॉलिंग फीचर जारी किया है. हालांकि फिलहाल यह बीटा वर्जन में है फिर भी आप इसे यूज कर सकते हैं. अब भारतीय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप हाइक ने भी अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का फीचर लॉन्च कर दिया है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से हाइक का वीडियो कॉलिंग का फीचर लिमिटेड यूजर्स को बीटा वर्जन के जरिए दिया जाता रहा है. इसमें लगभग 1000 यूजर्स शामिल रहे. अब कंपनी ने तमाम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाइक वीडियो कॉलिंग फीचर का अपडेट जारी करने का ऐलान किया है.

Advertisement

हाइक के इंजीनियर्स का कहना है कि ऐप में दिया गया वीडियो कॉलिंग फीचर काफी सिंपल और हाई क्वॉलिटी है. सिर्फ एक टैप के जरिए आप दोस्तों से वीडियो चैट कर सकते हैं.

कंपनी के फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल ने कहा, 'हम इसे जल्दी बाजार में लाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. पिछले कुछ महीनों से वीडियो कॉलिंग अपने बीटा वर्जन में था और इसका रिजल्ट अच्छा निकला. अब हमें इसे सभी कस्टमर्स के लिए शुरुआत करने में काफी खुशी है'

वीडियो कॉलिंग फीचर में आपको एक खास ऑप्शन मिलेगा . इसके जरिए किसी की वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले आपको लाइव कॉलर प्रीव्यू के तहत वीडियो प्रीव्यू दिखाया जाएगा.

कंपनी के मुताबिक अब भविष्य हाइ क्वॉलिटी वीडियो एक्सपीरिएंस का है जो 2G सहित किसी भी नेटवर्क कंडिशन में भी अच्छे से काम करे. गूगल प्ले स्टोर के जरिए इसे अपडेट कर  सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement