SC के फैसले के बाद एक्शन में दिखे केजरीवाल, कच्ची कॉलोनियों का किया दौरा

सरकार बनाने के बाद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में अनाधिकृत कच्ची कॉलोनियों में विकास के कई दावे किए, लेकिन जब वह खुद औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो तस्वीर कुछ और दिखाई दी.

Advertisement
एक्शन में अरविंद केजरीवाल एक्शन में अरविंद केजरीवाल

वरुण शैलेश / आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ द्वारा अधिकारों की आधी लड़ाई जीतने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर अपने पुराने अवतार में दिखने लगे हैं. शुक्रवार को केजरीवाल की सरकार ने धड़ाधड़ फैसले लेते हुए पांच बड़ी योजनाओं का ऐलान किया. शनिवार को औचक निरीक्षण करने के लिए वह किराड़ी की कच्ची कॉलोनियों में पहुंच गए.

सरकार बनाने के बाद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में अनाधिकृत कच्ची कॉलोनियों में विकास के कई दावे किए, लेकिन जब मुख्यमंत्री खुद औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो तस्वीर कुछ और दिखाई दी. सड़कें बन रही हैं, लेकिन काम इस कदर कच्चा है कि लोगों में नाराजगी है. नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की.  

Advertisement

जनता से शिकायत मिली तो एक्शन में आए केजरीवाल ने फौरन अफसरों को तलब किया और सस्पेंड करने की चेतावनी दे दी. अफसरों ने भी कहा कि काम दुरुस्त कर लेंगे.

एक जगह का दौरा पूरा हुआ तो केजरीवाल दूसरी कॉलोनी में निरीक्षण के लिए पहुंच गए. रास्ते में केजरीवाल ने लोगों से बातचीत की. कुछ महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राशन ना मिलने की शिकायत की. एक विधवा औरत ने कहा कि वह बेसहारा है लेकिन सरकारी दफ्तरों में राशन के लिए उसे दर-दर की ठोकर खानी पड़ती है.

मुख्यमंत्री ने शिकायत सुनी तो सांत्वना देते हुए कहा कि जल्दी ही सरकार राशन की बोरियां उनके घर तक पहुंचाएगी. शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के फूड एंड सप्लाई विभाग को राशन की होम डिलीवरी की योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए.

Advertisement

इन कच्ची कॉलोनियों के औचक निरीक्षण में मुख्यमंत्री को विकास के दावों की असलियत दिखी. निरीक्षण के बाद केजरीवाल ने कहा, सरकार के फैसलों पर पाबंदी थी लेकिन अब विकास का काम नहीं रुकेगा. केजरीवाल ने लगे हाथ ऐलान किया कि अगले 10 से 15 दिनों में पूरी दिल्ली की सभी कच्ची और अनधिकृत कॉलोनियों में सड़कों और नालों समेत बुनियादी विकास के लिए सरकार एक साथ पैसा जारी करेगी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल की सरकार संदेश देना चाहती है कि ताकत मिलने पर वह अपने किए गए वादों को पूरा करेगी. जाहिर है केजरीवाल की नजर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement