ICC ने भारत-अफ्रीका मैच से PAK अंपायर अलीम डार को हटाया

शिवसेना की धमकी के बाद आईसीसी ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से हटा लिया है.

Advertisement
अलीम डार अलीम डार

विकास वशिष्ठ

  • दुबई ,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:53 AM IST

शिवसेना की धमकी के बाद आईसीसी ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से हटा लिया है. उन्होंने पहले तीन वनडे मैचों में अंपायरिंग की थी. उन्हें 22 और 25 अक्टूबर को होने वाले चौथे और पांचवें वनडे में भी अंपायरिंग करनी थी.

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा कि मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय पर अतिवादी गुट के प्रदर्शन और डार को पांचवें वनडे में अंपायरिंग न करने देने की धमकी के बाद उन्हें हटाने का फैसला किया गया है.

Advertisement

नए अंपायर की घोषणा जल्द
आईसीस प्रवक्ता ने कहा, 'ऐसे हालात में अलीम से यह उम्मीद करना अनुचित होगा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यता के अनुसार अपनी भूमिका निभाएंगे, इसलिए उन्हें हटा दिया गया है और उनके स्थान पर नये अंपायर की घोषणा जल्द की जाएगी.

शिवसेना ने किया था प्रदर्शन
शिवसेना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर की सोमवार को मुंबई में होने वाली बैठक से पहले बीसीसीआई मुख्यालय पर हमला बोल दिया था. इसके चलते बातचीत भी स्थगित कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement