सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गिरफ्तार हुआ पोर्न सरगना

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अश्लील एमएमएस को लेकर गिरफ्तार किए गए कथित पोर्न  सरगना को शुक्रवार को बंगलुरु में विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • बंगलुरु,
  • 16 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अश्लील एमएमएस को लेकर गिरफ्तार किए गए कथित पोर्न  सरगना को शुक्रवार को बंगलुरु में विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया.

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, कौशिक कुओनार को गुरुवार शाम चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया. तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई की टीम को गुप्त तरीके से फिल्माई गई 500 से ज्यादा पोर्न क्लिप मिली हैं. यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद की जा रही जांच का हिस्सा है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के एक एनजीओ द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू को एक पत्र के साथ एक पैन ड्राइव में भेजी गई नौ क्लिप के बाद इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था. शीर्ष अदालत ने सीबीआई को मामले की जांच करने का आदेश दिया था. हालांकि अभी तक सीबीआई अंधेरे में तीर चला रही थी क्योंकि किसी भी क्लिप में उसे फिल्माने का समय, स्थान और उसमें दिख रहे लोगों की जानकारी नहीं थी.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement