कॉल ड्रॉप पर मोदी के तेवर देख, TRAI से मांगी गई मदद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कॉल ड्रॉप की समस्या से परेशान उपभोक्ता उनकी सरकार को न कोसे. उस वक्तव्य के बाद टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय विनियामक प्राधिकरण (TRAI) से कहा है कि वह मोबाइल ऑपरेटरों से हर क्षेत्र में उनके उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी मांगे.

Advertisement
टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कॉल ड्रॉप की समस्या से परेशान उपभोक्ता उनकी सरकार को न कोसे. उस वक्तव्य के बाद टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय विनियामक प्राधिकरण (TRAI) से कहा है कि वह मोबाइल ऑपरेटरों से हर क्षेत्र में उनके उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी मांगे.

Advertisement

साथ ही ये भी पूछा है कि क्या मोबाइल ऑपरेटरों को वर्तमान सुविधाओं के साथ उपक्भोक्ताओं को सेवा देने में किसी समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ता. रविशंकर का कहना है कि कॉल ड्रॉप की समस्या के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

टेलिकॉम मिनिस्टर के अनुसार उन्होंने TRAI के चेयरमैन से ऐसी गाइडलाइंस जारी करने को कहा है जिसके तहत मोबाइल ऑपरेटरों को मांगी गई जानकारी देना अनिवार्य हो जाए. जिससे उपभोक्ता अपने लिए सबसे बेहतर ऑपरेटर को चुन सके. प्रधानमंत्री ने हाल ही में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के सचिवों के साथ चर्चा में कॉल ड्रॉप का मुद्दा उठाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement