जातीय संगठनों की वफादारी, अब कंगना की मणिकर्णिका के विरोध में करणी सेना भी

पद्मावत के बाद अब करणी सेना कंगना रनोट की फ‍िल्म मणिकर्णिका का विरोध करेगी. पहले से ही मणिकर्णिका का विरोध सर्व ब्रह्मण महासभा कर रही है. दरअसल, जब करणी सेना पद्मावत का विरोध कर रही थी, तब ब्रह्मण महासभा ने उसका साथ दिया था. अब मणिकर्णिका के विरोध में करणी सेना भी उसका साथ देगी.

Advertisement
मणिकर्णिका मणिकर्णिका

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

पद्मावत के बाद अब करणी सेना कंगना रनोट की फ‍िल्म मणिकर्णिका का विरोध करेगी. पहले से ही मणिकर्णिका का विरोध सर्व ब्रह्मण महासभा कर रही है. दरअसल, जब करणी सेना पद्मावत का विरोध कर रही थी, तब ब्रह्मण महासभा ने उसका साथ दिया था. अब मणिकर्णिका के विरोध में करणी सेना भी उसका साथ देगी.

बता दें कि राजस्थान में सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म  'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' के निर्माताओं पर रानी लक्ष्मीबाई की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है. कहा है कि कंगना की फिल्म में लक्ष्मीबाई के ब्रिटिशर के साथ लव सीक्वेंस दिखाया गया है. दरअसल, संगठन ने अपने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि ब्रिटिशर्स के साथ लक्ष्मीबाई का प्रेम प्रसंग इस फिल्म में है. संजय लीला भंसाली की पद्मावत के बाद किसी फिल्म के कंटेंट को लेकर ये नया विवाद है. वैसे परम्परागत इतिहास की पुस्तकों में लक्ष्मीबाई के बारे में इस तरह का जिक्र नहीं मिलता है. हालांकि कुछ साल पहले एक अंग्रेजी में एक किताब आई थी, जिसमें लक्ष्मीबाई के एक अंग्रेज के साथ प्रेम प्रसंग को पेश किया गया था.

Advertisement

कंगना के लिए बुरी खबर, मणिकर्णिका के पहले रानी लक्ष्मीबाई पर आएगी एक और फिल्म

क्या है किताब में?

10 साल पहले यूके बेस्ड लेखिका जयश्री मिश्रा ने 'रानी' नाम की किताब लिखी थी. जयश्री ने अपनी किताब में रानी और झांसी के तत्कालीन राजनीतिक एजेंट रॉबर्ट एलिस के बीच अफेयर का जिक्र किया. हालांकि उन्होंने यह साफ किया है कि उनकी किताब एक ऐतिहासिक फिक्शन और प्रेम कथा है, जिससे भारतीय लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.

किताब में जिक्र है कि दोनों की दोस्ती के बारे में सिर्फ रानी लक्ष्मीबाई की सहायक सुंदर को पता था. जयश्री मिश्रा की किताब में रॉबर्ट और एलिस के बीच निजी पलों का भी जिक्र है.

क्या अंग्रेज से प्रेम करती थीं लक्ष्मीबाई? किताब में ऐसे हुआ है जिक्र

बताते चलें कि जयश्री मिश्रा की इस विवादित किताब पर 2008 में यूपी की तत्कालीन सीएम मायावती ने रोक लगा दी थी. लोगों ने इसे झांसी की रानी का अपमान बताया था. हालांकि ऑनलाइन साइट्स पर यह किताब आसानी से खरीदी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement