आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कटक में टी20 मैच के दौरान हुई घटना को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में साफ शब्दों में कहा गया है कि स्टेडियम प्रशासन भीड़ नियंत्रित करने में नाकाम रहा है. बीसीसीआई ने इस पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा है.
ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर स्टेडियम सुरक्षा इंतजाम मुहैया कराने में असमर्थ है तो यहां पर आगे से मैच ना कराए जाएं तो ही बेहतर है. हालांकि रिपोर्ट महज एक एडवाइजरी है. स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ एक्शन लेना बीसीसीआई पर निर्भर करता है.
वहीं, क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीसीसीआई ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा है. बीसीसीआई ने OCA को अगले 24 घंटे में जवाब देने को कहा है.
aajtak.in