कटक की घटना के लिए स्टेडियम प्रशासन जिम्मेदार: क्रिस ब्रॉड

आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कटक में टी20 मैच के दौरान हुई घटना को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में साफ शब्दों में कहा गया है कि स्टेडियम प्रशासन भीड़ नियंत्रित करने में नाकाम रहा है. बीसीसीआई ने इस पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा है.

Advertisement
टीम इंडिया की हार के बाद प्रसंशकों ने जताया था गुस्सा टीम इंडिया की हार के बाद प्रसंशकों ने जताया था गुस्सा

aajtak.in

  • कटक,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कटक में टी20 मैच के दौरान हुई घटना को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में साफ शब्दों में कहा गया है कि स्टेडियम प्रशासन भीड़ नियंत्रित करने में नाकाम रहा है. बीसीसीआई ने इस पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा है.

ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर स्टेडियम सुरक्षा इंतजाम मुहैया कराने में असमर्थ है तो यहां पर आगे से मैच ना कराए जाएं तो ही बेहतर है. हालांकि रिपोर्ट महज एक एडवाइजरी है. स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ एक्शन लेना बीसीसीआई पर निर्भर करता है.

Advertisement

वहीं, क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीसीसीआई ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा है. बीसीसीआई ने OCA को अगले 24 घंटे में जवाब देने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement