5 साल के ओमरान को इस हाल में देख पसीजा दुनिया का दिल, सीरिया के हालात का हुआ शिकार

धूल और खून में सना ये बच्चा सीरिया के शहर अलेप्पो के पास हुए हवाई हमले का शिकार हुआ. यहां हवाई हमले के दौरान ओमरान का घर भी इसकी चपेट में आ गया और नन्हा ओमरान मलबे में दब गया.

Advertisement
ओमरान दाकनीश ओमरान दाकनीश

मोनिका शर्मा

  • दमिश्क,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

ऐलन कुर्दी तो याद होगा आपको. जी हां, 3 साल का वही मासूम, जो सीरिया में चल रहे गृह युद्ध से बचने के लिए अपने परिवार के साथ समुद्र के रास्ते यूरोप जा रहा था लेकिन डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी. ये दुनिया उसका चेहरा अभी भुला भी न सकी थी कि पांच साल के ओमरान दाकनीश की इस तस्वीर ने सबको एक बार फिर अंदर तक झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement

धूल और खून में सना ये बच्चा सीरिया के शहर अलेप्पो के पास हुए हवाई हमले का शिकार हुआ. यहां हवाई हमले के दौरान ओमरान का घर भी इसकी चपेट में आ गया और नन्हा ओमरान मलबे में दब गया. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जब एक शख्स ने ओमरान को एंबुलेंस में बिठाया तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उसकी तस्वीर ले ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

यूएन ने रोकी मदद
इस तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद सीरिया में आम लोगों की स्थिति एक बार फिर सामने आ गई है और यूनाइटिड नेशन्स ने इस जंग में सीरिया को दी जा रही मदद रोकने का फैसला किया है.

कौन था एलन कुर्दी?
2 सितंबर 2015 को एलन कुर्दी का शव समुद्र किनारे पाया गया था. एलन का परिवार सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के कारण समुद्र के रास्ते अपने यूरोप जा रहा था लेकिन मेडिटेरेनियन समुद्र में नाव डूब जाने के कारण एलन, उसके भाई और मां की मौत हो गई थी जबकि पिता बच गए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement