IIT और NIT में दाखिले के बाद भी सैकड़ों सीटें खाली

IIT और NIT जैसे सरकारी वित्त प्रदत्त संस्थानों में दाखिले के बाद भी सैंकड़ों सीटें खाली, मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ये सीटें राज्य सरकार के जिम्मे.

Advertisement
IIT-NIT IIT-NIT

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

अब जब कि देश के अलग-अलग IIT और NIT जैसे संस्थानों में साझा काउंसिलिंग के आधार पर दाखिला मिल रहा है. ऐसी सूचना मिली है कि इन सरकारी वित्त प्रदत्त संस्थानों में अब भी सैकड़ों सीटें खाली हैं.

आखिर कहां खाली हैं सीटें?
रिपोर्टों को देखें तो IIT में 73 सीटें खाली हैं. अकेले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में खाली सीटों की संख्या 38 है.
NIT सूरत में खाली सीटों की संख्या 115 है और जालंधर कैंपस में 110 सीटें खाली हैं.
हालांकि बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर, दिल्ली और कानपुर जैसे प्रौद्योगिकी संस्थानों में एक भी सीटें खाली नहीं हैं.

Advertisement

इस मामले पर मानव संसाधन मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा है कि खाली सीटें राज्य सरकार के कोटे में आती हैं.

इसके अलावा इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM) धनबाद जो कि हाल ही में IIT का हिस्सा बना है, में 912 सीटों में से सिर्फ 23 खाली सीटें बची हैं.
इन सीटों को भरने के लिए सरकार अब स्पॉट काउंसिलिंग की व्यवस्था करने वाली है.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement