पिछले कई दिनों से जैकलीन फर्नांडिज शूटिंग से ब्रेक लेकर कनाडा छुट्टियां मनाने गई हुईं थीं. कनाडा से वापस लौटते ही जैकलीन 'रॉय' की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं.
इस फिल्म की शूटिंग के ताजा हाल की बात करें तो सबसे पहले फिल्म का गाना 'देखो देखो' शूट हुआ है जिसे अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है.सेट पर जैकलीन काफी फ्रेश और फुल एनर्जी में नजर आई.
खास बात यह है कि इस फिल्म में जैकलीन डबल रोल में नजर आएंगी. एक रोल में जैकलीन मूवी डायरेक्टर बनी हैं तो दूसरे में आर्ट डायरेक्टर. फिल्म में रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल भी अनोखे किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को डायरेक्टर भूषण कुमार ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी.
aajtak.in