बिहार के 18 जिलों की बाढ़ का जायजा लेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आई विनाशकारी बाढ़ का जायजा लेने आ रहे है अबतक के कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के 18 जिलों में आई बाढ़ का जायजा लेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ

सुजीत झा

  • ,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को बिहार बाढ़ का जायजा लेने जाएंगे . साथ ही बता दें कि वो सात साल के इंतजार के बाद सीएम हाउस भोजन करेंगे.

दरअसल 2010 जून में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को सीएम हाउस में भोज पर आमंत्रित किया था. लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारणी के दौरान पटना में लगे एक पोस्टर की वजह से नीतीश कुमार ने भोज रद्द कर दिया था.  जिसके लिए काफी हंगामा भी हुआ था उस समय भी नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार चला रहे थे.

Advertisement

इसे भी पढ़े:- जिंदगी में पहले कभी ऐसी बाढ़ नहीं देखी: नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आई विनाशकारी बाढ़ का जायजा लेने आ रहे है अबतक के कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के 18 जिलों में आई बाढ़ का जायजा लेंगे.

इसे भी पढ़े:- बिहार में बाढ़ से 202 की मौत, 18 जिलों की 1.21 करोड़ आबादी प्रभावित

बाढ़ का जायजा लेने के बाद 11.30 से 12.30 तक मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद वो सीएम हाउस जाएंगे जहां खाने के बाद 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जिसका मतलब 7 साल बाद प्रधानमंत्री सीएम हाउस में भोजन करेंगे हालांकि  इसे भोज न समझा जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement