2 साल बाद 40 हजार पन्नों में मिला RTI का जवाब

आरटीआई का ऐसा जवाब जिसे पढ़कर अच्छे-अच्छे की हवा निकल जाए. आगरा के एक आरटीआई कार्यकर्ता डीके जोशी को दो साल बाद RTI का कुछ ऐसा ही जवाब मिला. आलम यह कि अगर वह आज जवाब पढ़ने बैठे तो पूरा करने में उन्हें महीनों लग जाएंगें.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • उत्तरप्रदेश/आगरा,
  • 02 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

आरटीआई का  ऐसा जवाब जिसे पढ़कर अच्छे-अच्छे की हवा निकल जाए. आगरा के एक आरटीआई कार्यकर्ता डीके जोशी को दो साल बाद RTI का कुछ ऐसा ही जवाब मिला. आलम यह कि अगर वह आज जवाब पढ़ने बैठे तो पूरा करने में उन्हें महीनों लग जाएंगें.

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, साल 2012 में जोशी ने नगर निगम से RTI के जरिए पूछा था कि साल 2000 से 2012 तक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स पर कितनी बिजली और पैसा खर्च किया हुआ था.

Advertisement

सूचना आयोग की सख्ती के बाद नगर निगम ने तकरीबन दो साल बाद जोशी की RTI का जवाब दिया. जवाब में 40 हजार पेज का पुलिंदा उनके घर भेज दिया गया. जबकि सूचना के अधिकार कानून के तहत किसी भी विभाग को RTI का जवाब एक महीने के अंदर देना होता है. लेकिन आगरा के इस विभाग ने एक तो कानून की अवहेलना की और साथ ही सूचना को काफी बढ़ा चढ़ाकर दिया.

जोशी ने बताया कि विभाग ने आरटीआई का जो जवाब आया है, उसमें उनके सारे सवालों का जवाब नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement